Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:05 AM
अपराध / May 29, 2025

अफीम,चरस विक्रेता के पुत्र ने अपने पड़ोसी को चाकू मार कर मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

नगर थानाअंतर्गत वार्ड नंबर 15 किला मोहल्ला निवासी ने राजदेवढी,तांगा पड़ाव के पास,अर्जुन राउत,पित विशव नाथ राउत के बेटा मिठ्ठू कुमार उर्फ मिट्ठू पटेल को मामूली विवाद को लेकर, अमन कुमार,पिता,रामजी प्रसाद,मो,किल मोहल्ला,पानी टंकी के द्वारा डाइगर मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया, इलाज के दौरान छोटू कुमार उर्फ छोटू पटेल की मौत हो गई।जिला पुलिस कप्तान ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप को टीम बनाकर छापेमारी कर 03 घंटे के भीतर मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

साथ ही घटना में किए गए चाकू को और अन्य अभियुक्त को पकड़ लिया। इस घटना को नगर थाना में कांड संख्या230/25 दर्ज करआगे

की कार्रवाई की जाएगी।

India khabar
25

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap