बोधिधर्मन कराटे एवं कींक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।
अंशुल वर्मा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
आज ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल सेमरा न -2, खजांची चौराहा गोरखपुर में बोधिधर्मन कराटे एवं कींक बॉक्सिंग टूर्नामेंट का शुभारंभ श्रीमती सुनीता प्रजापति( डायरेक्टर ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल सेमरा नंबर 2 चारगांव गोरखपुर) द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राम सिंह ( पूर्व प्रवक्ता विद्यार्थी इंटर कॉलेज जगदीशपुर, कप्तानगंज जनपद जनपद -कुशीनगर ने कहां कि खेल के माध्यम से बच्चों को जागृत करके देश को महान बनाया जा सकता है विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रवीण कुमार प्रिय ( शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया महाराजगंज ),ए ०पी ०सिंह ( जूनियर इंजीनियर अयोध्या यूपीपीसीएल), अमितेश आनंद ( शतरंज कोच ) आनंद जीत लाल ( टेनिस कोच), शंभू शरण श्रीवास्तव ( वॉलीबॉल कोच)कार्यक्रम की करते हुये सतीश चंद्र बौद्ध ( ट्रस्टी एवं प्रदेश अध्यक्ष दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश पूरब ने कहां कि खेल से बच्चों के अंदर प्रतिभा का विकास होता है खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा हैं भविष्य में आकाश दीप लखनऊ, संस्था से अपेक्षा है कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करें इस इस प्रतियोगिता में लगभग 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 40 लड़कियां लगभग 110 लड़के सम्मिलित हुए इसमें 40 गोल्ड 40 सिल्वर और 40 ब्रांज मैडल प्राप्त किये। इंडियन कराटे और स्पोर्ट्स फिटनेस ऑर्गेनाइजेशन गोरखपुर उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके कोच प्रियंका जी हैं। शीतोरियो कराटे डू मऊ उत्तर प्रदेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके कोच चंद्रप्रकाश मौर्य जी हैं। नियोद्धा पूर्वांचल एकेडमी गोरखनाथ गोरखपुर को तृतीय स्थान मिला इसके कोच इंद्रप्रकाश जी हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ अनिल कुमार गौतम, मनु शास्त्री जी (सचिव आकाशदीप लखनऊ), इंजीनियर प्रज्ञा दीप प्रिय, विजय भास्कर , दीप मौर्य, कबीर जी, अंशुमान, इरफान, मोहन जी, जितेंद्र कुमार, चंद्रप्रकाश सहित तमाम बच्चे एवं अभिभावक गण मौजूद रहें ।