Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:17 PM

शादी के नीयत से एक किशोरी का हुआ अपहरण प्राथमिकी हुई दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आजकल युवतियां का अपहरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, कहीं-कहीं तो यहअपहरण शादी के नियत से किया जा रहा है,या कहीं-कहींअपहरण यूवतियों को बेचने,उनसे गलत धंधा कराने के नियत से किया जा रहा है,तो शायद कहीं कहीं यूवतियों काअपहरण उनके मृत्यु का कारण भी बन जा रहा है।इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि बैरिया थाना के एक गांव से शादी करने या देह व्यापार कराने के लिए से एक किशोरी का अपहरण कतिपय तत्व ने कर लिया है। इस बाबत किशोरी के पिता ने संवाददाता को बताया कि मेरी बेटी शौच करने के लिए सरेह में गई हुई थी,इसी दौरान आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। इस मामले में किशोरी के पिता ने एक मोबाइलधारक सहित मुफस्सिल थाना के संसरैया निवासी,उत्तम कुमार,बिट्टू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। किशोरी के पिता ने प्राथमिकी में बताया है कि उनकी बेटी शौच के लिए सरेह में गई थी,इसी दौरान उत्तम कुमार ने पहले बहला फुसलाकर कर शादी के नियत से उसकाअपहरण कर लिया। इस साजिश में दो अन्य युवको का भी हाथ है।तीनों युवक उनकी पुत्री से फोन पर बात करते थे,उसके संपर्क में थे ।

India khabar
35

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap