ससुराल वाले महिला की हत्या कर शव को जलाया, केस दर्ज
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
धनहा थाना क्षेत्र के नुनिया पट्टी गांव में अनीता देवी,उम्र 30 वर्ष की हत्या कर शव को जला दिया गया है। घटना के बाद से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं।थाना अध्यक्ष,धर्मवीर भारती ने संवाददाता को बताया कि अनीता देवी के परिजन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के शाहपुर कलवापट्टी से नोनियापट्टी गांव में पहुंचे हैं। परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी पाए गए लोगों का गिरफ्तार किया जाएगा।मां,गुलाटी देवी ने संवाददाता को बताया कि वर्ष 2014 में अपनी अकेली
पुत्री,अनीता की शादी के नूनियापट्टी गांव निवासी, केश्वर चौहान से की थी,उसे दो बेटे हैं,एक 6 वर्ष का और दूसरा 2 वर्ष का है,इधर कुछ दिनों से अनीता के पति दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे, उसको लेकर उसे प्रताड़ित करते थे,उसका पति केश्वर चौहान का संबंध किसी दूसरे महिला से था,वह देर रात को घर लौटते थे,जिसको लेकर पति-पत्नी में कहासुनी होती थी,सुबह दामाद ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी परेशान करती है,उसे मार देंगे। सुबह 6:00 बजे गांव वालों ने फोन कर जानकारी दी कि अनीता की हत्या ससुराल वालों ने कर दी है,रात में शव को जला भी दिया गया है।