Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:51 AM

बरनवाल समाज के लोगों ने खेली अबीर - गुलाल संग फूलों की होली

धनंजय शर्मा

बेल्थरा रोड, बलिया,उत्तर प्रदेश

नगर के पन्नालाल कटरा स्थित बरनवाल वैश्य अतिथि भवन में बरनवाल सेवा समिति ने बरनवाल समाज के लोगों के साथ बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ होली अबीर गुलाल व फूलों की होली खेली। इस अवसर पर जमकर अबीर गुलाल उड़ाया गया। सभी ने एक दूसरे को को अबीर गुलाल लगाकर कर होली की शुभकामनाएं दीं।

होली मिलन समारोह की औपचारिक शुरुआत महाराजा अहिबरन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित करने के साथ किया गया।

होली मिलन समारोह को रासलीला कमेटी ने अपने कला के प्रदर्शन से पारंपरिक होली गीत सहित ब्रज की होली को भी सबके सामने आकर्षक अंदाज में पेश किया।

इस दौरान बरनवाल समाज की बच्चियों ने भी डीजे के धुन पर नृत्य कौशल को सबके सामने पेश किया।

समारोह के मुख्य अतिथि इंजिनियर प्रवीन बरनवाल ने कहा कि बरनवाल समाज हमेशा से ही समाज का मार्गदर्शक रहा है। आज जरूरत है।

आज हम सबको एकजुट होकर

अपने हक व अधिकारों के लिए संघर्ष करने की ज़रूरत है। उन्होंने बरनवाल धर्मशाला के नवनिर्माण में पूरे सहयोग का आश्वासन दिया।

विशिष्ट अतिथि पत्रकार जय प्रकाश बरनवाल

ने स्वजातीय बंधुओं से एकजूट होने का आह्वान किया।

अध्यक्ष पुरुषोत्तम बरनवाल ने होली की महत्ता का वर्णन करते हुए समाज के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। 

समारोह में मंत्री अनुपम कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष योगेश्वर बरनवाल, जयप्रकाश, राजेश, अंशू, रिंकू बरनवाल, अभिषेक बरनवाल, संजय, विक्कू, अशोक, शिवम, विनोद बरनवाल, ओमप्रकाश बरनवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृपाशंकर बरनवाल और संचालन संदीप बरनवाल ने किया।

Karunakar Ram Tripathi
37

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap