Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:04 AM

बेल्थरारोड के उभांव मार्ग स्थित आदित्य मैरेज हॉल में पत्रकारों ने खेली फूलों की होली

धनंजय शर्मा

बेल्थरा रोड, बलिया। बेल्थरा रोड के थाना उभांव मार्ग स्थित आदित्य मैरेज हाल में आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार होली मिलन समारोह में बलिया जनपद के अलावा मऊ, आजमगढ़, कुशीनगर से पधारे पत्रकारों ने फूलों की होली खेली।इस होली मिलन समारोह के आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति सोशल मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रधान संपादक जगदीश सिंह, राष्ट्रीय संयोजक पत्रकार संघ के डॉ० अशोक चौहान, राष्ट्रीय पत्रकार संघ प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह, राष्ट्रीय पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष कमल सिंह यादव के अलावा कुशीनगर से पधारे पत्रकार अंशुमान पाण्डेय "बागी", तेज प्रताप सिंह, के. एन. राय, के. एन. साहनी, आदि सभी पत्रकारों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करने के साथ पुष्प अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट ने उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधन करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है, क्योंकि पत्रकार समाज की वास्तविकता को निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करते हैं। जनता व सरकार के बीच एक अच्छी कड़ी की भूमिका निभाते हैं और सत्य को उजागर कर संबंधित को जागरूक करने का कार्य करते हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रति सच्ची निष्ठा व लगन से भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के कार्य के साथ जनमानस को सच्चाई का आईना दिखाता है। कुशीनगर से आए अंशुमान पाण्डेय" बागी" ने पत्रकारों के साथ घटी घटनाओं को लेकर "पत्रकार सुरक्षा कानून" पर प्रश्न उठाते हुए वर्तमान सरकार को कोसते हुए कहा कि हम इसकी लड़ाई तब तक जारी रखेंगे, जब तक" पत्रकार सुरक्षा कानून" लागू न हो जाए। कुशीनगर से आए अन्य पत्रकारों ने भी अपना अपना विचार रखा। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश ने बेल्थरा रोड के पत्रकारों की संख्या पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि लगता है कि यहां के पत्रकार संगठित नहीं है इससे अधिक संख्या तो हमारी एक में बैठक रहती है।  

इसके साथ ही सभी को जलपान भी कराया गया। 

इस होली मिलन समारोह के अवसर पर जहां गीतकार पप्पू पांडे, शाहब लाल यादव, लक्ष्मी चंद ने होली गीतों से माहौल को रंगारंग बना दिया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले अरशद हिंदुस्तानी ने अपने गजल व शायरी के माध्यम से होली, रमजान के प्रमुख पर्व को एकता में पिरोने का प्रयास किया। इस अवसर पर भारत मीडिया एंकर अलीजा हक ने अपनी नज़्म से होली मिलन समारोह को यादगार बना दिया। राजयोगी बसंत यादव (प्रबंधक) ने भी अपने संबोधन में पत्रकारिता पर विचार रखा। कार्यक्रम समापन से पहले कुशीनगर से लाए गए दिवंगत पत्रकारों के चित्र के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा दो मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। समारोह में शामिल अतिथि के साथ सभी कलाकारों को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

होली मिलन समारोह का संचालन पत्रकार अरविंद कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह, तेज प्रताप सिंह के साथ स्थानीय पत्रकार शिवकुमार हेमकर, जयप्रकाश बरनवाल, घनश्याम शर्मा, अरविंद यादव, धनंजय शर्मा, शब्बीर अहमद, अभयेश मिश्रा, निलेश दीपू, चंद्रप्रताप सिंह विशेन, शबीना परवीन, नवीन मिश्रा, राजू राय, बागीश पाण्डेय, अनमोल आनंद, बृजेश सिंह, संजय ठाकुर, ए. समद, सुरेश पटेल, सौम्या मिश्रा, शहजाद हुसैन, पुनीत कुमार, ओमप्रकाश सिंह, खालिद, आमिर, नदीम, प्रमोद, राममिलन, सूफियान, गौहर खान, अनुज जायसवाल, मोहन अंजुम, मुकेश, उमेश बाबा, उमेश गुप्ता, अभिनव यादव, रविश मौर्या, किशन जायसवाल, अरविंद सिंह, शीला, कंचन सिंह, निशा सिंह, अलीजा हक़, मनोज यादव सहित सैंकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap