चिकित्सा शिविर में 310 लोग लाभांवित
-कठपुतली नगर में आयोजित चिकित्सा शिविर में सभी जांचें, दवाइयां नि:शुल्क वितरित
वसीम अकरम कुरैशी
जयपुर, राजस्थान
ज्योति नगर स्थित कठपुतली नगर में विकास समिति, स्टेप ज्ञान बॉर्डर्स असमिक फाउंडर तथा यूएसए इंटरनेशनल मेडिकल रिलीफ सोसायटी द्वारा बुधवार को यहां मेडिकल जांच एवं नि:शुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों की नि:शुल्क विभिन्न जांचें, चैकअप कर उन्हें सभी दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई। इस सेवा कार्य में बस्ती के सभी लोगों ने सहयोग किया। शिविर से करीब 310 लोग लाभांवित हुए।
कठपुतली नगर कच्ची बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष डॉ.ओपी टांक, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, महामंत्री गजानंद खींची, पार्षद प्रत्याशी रहे हेमराज खींची, करणी सेना के युवा अध्यक्ष उदय बना, समाज सेवी इकरार भाई, वाहिद भाई आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहकर कैंप को सफल बनाया एवं अपना सहयोग दिया। डॉ. टांक के अनुसार शिविर में लोगों की नैत्र जांच कर उन्हें नि:शुल्क चश्में भी वितरित किए गए।
मानव सेवा सर्वोपरि : डॉ. टांक
वरिष्ठ समाजसेवी एवं कठपुतली नगर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ. ओपी टांक ने कहा कि दीन, दुखी एवं जरुरतमंद की समय पर सहायता करनी चाहिए यह पुण्य कार्य है। हमें मानवीय सेवा के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें सर्वोपरि समझना चाहिए। ऐसे कार्य करने से जहां इंसान को स्वयं को सुख का अनुभव होता है, वहीं ईश्वरीय कृपा दृष्टि भी उस शख्स पर होती है।