Tranding
Sun, 20 Apr 2025 02:57 AM
धार्मिक / Mar 02, 2025

नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की धूमधाम से निकली कलश यात्रा

कतरारी, महराजगंज, उत्तर प्रदेश 

महराजगंज जिले के परतावल ब्लाक अंतर्गत पिपरलाला मे नौ दिवसीय श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ का 501 कलश यात्रा गांव के समय माता मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। इसमें कन्याए सिर पर कलश रखकर मंदिर प्रांगण से निकलकर रुद्रपुर भलुही , महूअवा महूई , परसिया , बेलराई , कतरारी , भटहट होते हुए बरगदही से कलश में जल भरकर भटहट से गोधवल होते हुए मंदिर प्रांगण के यज्ञ स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा में डीजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-साथ महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया। रात्रि में रामलीला मण्डली के सौजन्य से रामलीला का आयोजन किया गया है। मंदिर के प्रांगण में नौ दिनों तक चलने वाले शतचंडी महायज्ञ एवं राम कथा का कार्यक्रम दिन में 11 बजे से शाम चार बजे तक धार्मिक वक्ताओं द्वारा रामकथा का बोध कराया जाएगा। यज्ञाचार्य रंजीत पाण्डेय (सोनू बाबा) मुख्य यजमान चंद्रभूषण पाण्डेय, सुधीर चन्द्र पाण्डेय , कलश यात्रा का शुभारंभ करते डिप्टी एस पी रूपेश श्रीवास्तव, रुद्रेश पाण्डेय , अवधेश पाण्डेय , सत्ते सिंह सहित ग्रामवासियों के साथ तमाम लोग उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
29

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap