Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:52 AM

72 वा राज्य स्तरीय मोइनुलहक फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का हुआ समापन

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराज स्टेडियम बेतिया में,बिहार फुटबॉल संघ के तत्वाधान में 72वां राज्य स्तरीय मोइनुलहक फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन 29/1/25 से 1/2/25 तक किया गया।इस खेल के मुख्यअतिथि सह - उद्घाटनकर्ता,जिला पदाo दिनेश कुमार राय केअलावा विशिष्टअतिथि के रूप में सुमित कुमार,उप विकास आयुक्त पश्चिम चंपारण,राजीव कुमार,अपर समाहर्ता,पश्चिम चंपारण,डॉक्टर विजय कुमार,सिविल सर्जन,पश्चिम चंपारण,डॉक्टर विनोद कुमार अनुमंडल पदाधिकारी,बेतिया सैयद इम्तियाज हुसैन, सचिव,बिहार फुटबॉल संघ,पटना की उपस्थिति में खेल का शुभारंभ किया गया।इसआयोजन के स्वागतकर्ता धीरेंद्र कुमार सिंह,अध्यक्ष, जिला फुटबाल संघ बेतिया निवेदक,डॉक्टर इंतेशासरूल हक, सचिव, जिला फुटबाल संघ,बेतिया थे।

जिला फुटबाल संघ ने इस फुटबॉल मैच काआयोजन करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है।आज के फाइनल मैच,सिवान और सारण के बीच हुआ,जिसमें सिवान 4-3 से विजई रहा, दूसरा फाइनल मैच पश्चिम चंपारण एवं गोपालगंज के बीच में हुआ, जिसमें पश्चिम चंपारण ने गोपालगंज को तीन शून्य से हारा कर फाइनल राउंड में प्रवेश कर लिया।11000 का नगद राशि विजेता टीम को दी गई।जिला फुटबाल संघ की ओर से विजेता टीम को एक कप दिया गया।नगर निगम के नगरआयुक्त,विनोद कुमार सिंह,विजय कुमार पंडित, जिला खेल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। इसअवसर पर उपस्थित लोगों में उपाध्यक्ष,उपेंद्र किशोर प्रसाद,जाकिर बलीग़,जवाहर प्रसाद,कार्यालय सचिव, इकबाल सबा,सहायक सचिव,वकारूल इस्लाम, प्रवक्ता,कोतैबा कैंसर,राज कार्यकारिणी सदस्य, आलमगीर अशरफ, जलील अहमद,महेंद्र कुमार,इमरानूल हक,एंथनीआदम,मोअरमान, महफूजुर रहमान,लालबाबू रावत,आनंद कुमार सिंह, राजेश कुमार,मोहम्मद शाहबुद्दीन, मोहम्मद मुस्तफा फाउंडेशन के सचिव,ज्या इकबाल चुन्नू,उपस्थित थे। आज के निर्णायक,मनीष कुमार मुंगेर,दिनेश कुमार समस्तीपुर,तरुण कुमार, समस्तीपुर,शंभू कुमार, बेतिया रवि प्रकाश,बेतिया,अरुण कुमार बेतिया रहे।लीग समाप्ति पर अंक तालिका में पश्चिमी चंपारण बेतिया 9 अंक,3 मैच से तीनों विजय, सिवान तीन मैच,दो विजय, एक हारे,सारण तीन में,दो हारे एक ड्रॉ,गोपालगंज तीन मैच, 2 हार,1ड्रॉ। फाइनल मैच के विजेता खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी एवंअन्य ने ट्राफी देकर सम्मानित किया।

Karunakar Ram Tripathi
58

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap