Tranding
Tue, 13 May 2025 06:20 AM
राजनीति / Dec 23, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन प्रतिमा पर हवन एवं पुष्पांजलि का संगोष्ठी।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश एवं चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह के 122 में जन्मदिन प्रतिमा स्थल रामादेवी एवं घंटाघर चौराहे पर विधि विधान से हवन एवं पुष्पांजलि का संगोष्ठी का उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा कर मनाया गया  वक्ताओं द्वारा चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न दिए जाने की भारत सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ-साथ गंगा बैराज और रामादेवी चौराहा पर लगी प्रतिमाओं पर भी पुष्पांजलि अर्पित की गई । सुरेश गुप्ता अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग महासंघ ने कहा कि चौधरी साहब ने लघु कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन देने की नीति पर जोर दिया था ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके साथ ही साथ उन्होंने कृषि और किसान की हालत में सुधार की भी हिमायत करते थे चौधरी साहब कहते थे कि जब तक किसानों की कृषि में आय नहीं बढ़ेगी तब तक औद्योगिक उत्पादन की खपत संभव नहीं है । नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने अपने संबोधन में कहा कि चौधरी साहब किसानों की लड़ाई के साथ-साथ सर्वहारा की भी लड़ाई लड़ते थे चाहे वह किसी जात धर्म का हो साथ-साथ गरीबों के लिए काफी कार्य किया नहर की पटरी पर ग्रामीणों को चलने पर लगे ब्रिटिश कालीन कानून का समाप्त कराया शिक्षण संस्थानों के आगे लगे जाति सूचक शब्द को हटाने अथवा उनकी सरकारी सहायता बंद करने संबंधी कानून बनाया ।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विमलेश पाठक प्रदेश महामंत्री राजकुमार तिवारी जिला अध्यक्ष मोहम्मद वसीम पूर्व पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू पार्षद, आदर्श गुप्ता पार्षद अमित गुप्ता पार्षद गुरु नारायण गुप्ता ऋषि तिवारी अरविंद सिंह राजेंद्र यादव संजय प्रकाश गुड्डा शाकिर अली उस्मानी निजाम भाई मोहम्मद इकराम प्रदीप द्विवेदी सद्दाम हुसैन मोहम्मद मन मोहम्मद नसीम विजय गुप्ता आदि प्रमुख थे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap