Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:24 AM

दर्जी की बेटी बनी जज, बधाइयों, शुभकामनाओं का लगा तांता, परिवार में हर्ष।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के उत्तरवारी पोखरा निवासी, खुशबू कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा में प्रथम प्रयास में हीअपनी बाजी मार ली,उसने अपनी सफलता का डंका बजा दिया,इतना ही नहीं, उसने जज की परीक्षा में सफलता हासिल की है,उनके पिता,मोहन दास नगर के लाल बाजार में दर्जी का काम करते हैं,जबकि माता, अमरावती देवी गृहणी है। खुशबू कुमारी ने संवाददाता को बताया कि उनकी शुरुआत की शिक्षा दीक्षा नगर के संतरेसा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हुई है,उसके बाद गुलाब मेमोरियल कॉलेज बेतिया से इंटर और चाणक्य नेशनल लॉ कॉलेज, बेतिया से एलएलबी की पढ़ाई पास की,इसने अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने न्यायिक सेवा के परीक्षा में 29 वीं रैंक प्राप्त कर जज की कुर्सी परआसीन होंगी,साथ ही नौकरी भी मिली खुशबू कुमारी ने यह कहावत भी चरितार्थ कर दी कि सफलता के लिए जीवन में संघर्ष और शिक्षा के प्रति लगनशील रहना पड़ता है, तभी जाकर सफलता कदम चूमने लगती है,इस उदाहरण को खुशबू कुमारी ने सच कर दिखाया है।एक गरीब बाप की बेटी जो प्रतिदिनजी निम्म आय कमाकरअपने परिवार का पालनपोषण के साथ बेटी की पर खर्च करता था,साथ पुत्री नेभी अपनी मेहनत के बलबूते पर जीवन में सफलता हासिल करअपने पूरे परिवारजनों के सर को ऊंचा कर दिखाया,पूरा परिवार के साथ विद्यालय के प्रधान शिक्षक,शिक्षिका,सगे संबंधी, वर्गमित्र के साथ जिला के लोग खुशबू कुमारी की सफलता पर खुशी का इजहार कर रहे हैं।परिवारजन,इष्ट मित्र,सगे संबंधी खुशी में मिठाई बांट कर सभी का मुंह मीठा करा रहे हैं।

Karunakar Ram Tripathi
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap