Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:20 AM

दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए घर में आग लगाकर हुए फरार।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदारी गांव में दबंगों ने अपनी दबंगई दिखाते हुए तमन्ना खातून,पति मकसूद कुरैशी,साकिन बेलदारी,वार्ड नंबर 35 के घर में जलन से आग लगाकर फरार हो गए। पीड़िताअपनीलिखितआवेदन के माध्यम से फरियाद लेकर मुफस्सिल थाना दौड़ती रही मगर समय पर मुफस्सिल थाना के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई,विगत 24 घंटा बीत जाने पर भी कोई जांच या कार्रवाई नहीं की गई, जिससे गरीब पीड़िता आह भरकर रह गई। पीड़िता ने संवाददाता को बताया कि उसके पड़ोसी ने कई बार धमकी दी थी कि तुम्हारा घर बनने नहीं देंगे,आग लगा देंगे, मेरा पड़ोसी हमेशा धमकी दिया करते थे कि तुमको यहां नहीं बसने देंगे,जो लोग धमकी दिया करते थे,उनका नाम सदरेआलम,उम्र 55 वर्ष पिता नामालूम है,पीड़िता ने जब संवाददाता से संपर्क किया तो संवाददाता ने इस घटना के संबंध में,थाना अध्यक्ष से पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी मिली है,घटनास्थल पर जांच करने हेतु पुलिस पदाधिकारी को भेजा जाएगा और जल्द हीअनुसंधान कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

घटना में सम्मिलित हुए दबंग को किसी हाल में भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी,पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा,इसके साथ ही पीड़िता को अंचल कार्यालय से आगलगी की घटना को लेकर मुआवजा दिलाने हेतुअग्रतर कार्रवाई की जाएगी,जिससे पीड़िता का घर पुनःबनाया जा सके।

Karunakar Ram Tripathi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap