Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:24 PM

जिले में नए NH के निर्माण में 162 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहन में 1991 रैयतों को मिलेगा मुआवजा:-भूअर्जन विभाग

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिले में NH 727 ए ए सड़क निर्माण को लेकर 1991रैयतों की162.03488 हेक्टेयर भूमिअधिग्रहित की जाएगी। एलाइनमेंट में अब किसी तरह का परिवर्तन नहीं होगा। इस सड़क निर्माण को लेकर जिला भुर्जन विभाग की ओर से पहल तेज कर दी गई है, इसी कड़ी में सड़क की 3D की स्वीकृति को लेकर आरओ ऑफिस का प्रस्ताव भेज दिया गया है।जिला भू अर्जन पदाधिकारी,अमरेंदर कुमार ने संवाददाता को बताया कि 3D प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद सड़क निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का अधिकरण शुरू कर दिया जाएगा,उन्होंने आगे बताया कि मनवापुल से उत्तर प्रदेश के तमकुहीराज जानेवाली सड़क के निर्माण के लिए 17 मौजा यानि गांव की चिह्नित कर भूमिअधिकृत की जाएगी,जिस मौजा की भूमि चिन्हित की गई है,उसमें गुरवलिया विश्वास,तूरल्हापट्टी भरपटिया, पटजीरवा, श्रीनगर, भगवानपुर, ठकरहा आदि शामिल हैं,उन्होंनेआगे बताया किअधियाची एजेंसी सेअधिनियम मिलने के साथ भूअर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी,इसके लिए पहले सड़क निर्माण में पडने वाली जमीनों से संबंधित सूचना प्रकाशित की जाएगी। गृहस्वामियों को बाजार मूल्य से चार गुना दर पर भुगतान किया जाएगा,इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद जिले से उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों से सीधा जुड़ा हो जाएगा। इसकाअसर यहां के सामाजिक आर्थिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पड़ेगा। इस निर्माण के अंतर्गत को 29.22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना तय हुआ है।मानवपुल एव तमकुही राज के बीच के NH 727 ए ए सड़क की कुल लंबाई 29.02 किलोमीटर होगी,इसमें 27.18 किलोमीटर लंबी सड़क बिहार में तथा 2.024 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में बनेगी। सड़क का निर्माण मनवापुल से लेकर पिपरा घाट होते हुए सेवरही से होकर किया जाएगा, यह उत्तर प्रदेश के तमकुहीराज NH 730 से यह सड़क जुड़ेगी,इस दौरान गंडक नदी पर पुल का भी निर्माण भी होगा,सड़क का निर्माण मनवापुल से लेकर पखनाहा, पत्जीरवा, पिपराघाट होते हुए शिवरही होकर किया जाएगा,इसकी लंबाई 11.4 किलोमीटर होगी इस सड़क के बन जाने से उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच दूरी कम होगी,उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले में स्थित NH 730 से यह सड़क जुड़ जाएगी। इस सड़क निर्माण को लेकर हाल में ही राष्ट्रीय राजमार्गअधिकार के बैठक बेतिया में हुई है,जिसमें 3सौ करोड रुपए की स्वीकृति दी गई है। यह सड़क बेतिया से तुमकुहीराज जाने में अभी 160 किलोमीटर की दूरी तय करने में 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है,इस सड़क का निर्माण होने से तमकुहीराज दूरी मात्र 40 किलोमीटर रह जाएगी,यह दूरी 1 घंटे में पूरी की जा सकती है।

Karunakar Ram Tripathi
64

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap