Tranding
Sat, 19 Apr 2025 10:10 PM

उर्दू निबंध प्रतियोगिता में छात्र हुए सम्मानित।

उर्दू भाषा के प्रोत्साहन के लिए चार दिवसीय उर्दू सम्मेलन। 

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मोहम्मद हामिद अली एजुकेशनल ट्रस्ट,गोरखपुर के तत्वावधान में उर्दू निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

"फरोग़े उर्दू के लिए मुमकिना ऐक़दामात" विषय आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

मोहामद हामिद अली एजुकेशनल ट्रस्ट,गोरखपुर के सचिव महबूब सईद हारिस ने बताया कि इस प्रकार की उर्दू निबंध प्रतियोगिता से छात्रों में लेखन शैली का विकास होता है और उर्दू भाषा में उनकी रुचि बढ़ती है। हमारा मक़सद भी यही है की उर्दू भाषा को लोग अधिक से अधिक पढ़े और सीखें। क्योंकि उर्दू भाषा किसी विशेष संप्रदाय की ज़ुबान नहीं, बल्कि सभी भारतीयों की भाषा है।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिद्दिक़ मजाज़ गोरखपुरी ,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहम्मद आतिफ़, क़ाज़ी तवस्सुल हुसैन,हसन जमाल बबुआ भाई,नदीलुल्लाह अब्बासी उपस्थित थे।

प्रथम पुरस्कार , इस्लामिया गर्ल्स स्कूल की छात्रा तस्मिया महबूब को, दितीय पुरस्कार, इमामबाड़ा गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्रा नज़मीन इरशाद ने और तृतीय पुरस्कार मौलाना आज़ाद गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्रा गुलनाज़ असीर ने प्राप्त किया ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से हाजी मोहम्मद इफराहीम, ताहिर अली सब्ज़पोश, ज़फ़र अहमद खांन, सैय्यद वालिउल इकबाल आदि के अतिरिक्त साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap