जहरीले सांप के काटने से महिला की मौत।
जफर अहमद की ब्यूरो रिपोर्ट
मधेपुरा, बिहार।
मधेपुरा जिला अंतर्गत उदाकिशुनगंज प्रखंड के डोहटबाड़ी वार्ड संख्या 5 निवासी सुनील कुमार दास की पत्नी जिवछी देवी की सांप काटने से मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह उस समय घटी जब महिला अपने घर के आलमारी पर सामान उतार रही थी, तभी जहरीले सर्प ने महिला के हाथ में डंक मारा जिससे महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। घर के लोगों द्वारा आनन-फानन में महिला को स्थानीय पीएचसी लाया गया जहां महिला की गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने सपेरे को बुलाकर जहरीले सांप को पकड़ लिया । घटना की सूचना वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार यादव ने सीओ हरिनाथ राम और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दिया। सूचना पाकर सीओ और दरोगा राजेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और कागज़ी प्रकिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। इस बाबत सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। घटनास्थल पर ढ़ाढस देने उपचैयरमैन प्रतिनिधि जानशन दास, वार्ड पार्षद पवन मंडल आदि उपस्थित थे।