पौधारोपण का लक्ष्य नहीं पूरा करने पर जिला के 17 मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण:--उप विकास आयुक्त
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
पौधारोपण जैसा महान सरकारी कार्य में लापरवाही बरतने, निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं करने को लेकर जिला उप विकास आयुक्त तो प्रतिभा रानी ने जिला के 17 मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांगी है,अगर दो दिनों केअंदर स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी,इस मामले में जिले के सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछी गई है। मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को स्पष्ट स्पष्टीकरण का जवाब जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है निर्धारित समय में एवं संतोष जनक जवाब नहीं देने पर संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा करने की हिदायत दी गई है। जिन प्रखंडों में पौधारोपण की निर्धारित लक्ष्य नहीं पूरी की गई है,उनमें मझौलिया, मधुबनी, रामनगर,बगहा 2,
लवरिया,भितहां,बैरिया, जोगापट्टी, चनपटिया, नर नरकटियागंज, नौतन, पिपरासी, ठकराहा,मैनाटांढ, बगहा एक हैं।