Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:24 AM

पुलिस पर बदमाशों को संरक्षण देने का आरोप।

-पीड़ित बोले-शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं होती, डरा-धमका कर भगा देती है कानोता पुलिस

वसीम अकरम कुरैशी

जयपुर, राजस्थान।

पुलिस का स्लोगन अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास अब केवल शब्दों तक ही सीमित नजर आ रहा है। आमजन पुलिस में शिकायत लेकर जाने से कतराने लगे है। यदि कोई हिम्मत कर चला भी जाता है तो उसकी सुनवाई की बजाय उल्टे पीड़ित के साथ ही द्रुव्यवहार होने लगता है। कुछ इसी तरह का एक मामला जयपुर कमिश्नरेट के कानोता पुलिस थाना के अंतर्गत देखने को मिला। जहां शिकायत लेकर जाने वाले को ही डराया-धमकाया गया और उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की गई, बल्कि जिनके खिलाफ पीड़ित रिपोर्ट लेकर गया उन्हें पुलिस संरक्षण देकर पीड़ित काश्तकार की जमीन पर काबिज करवा दिया गया।

   जानकार के अनुसार ग्राम कानोता, तहसील बस्सी जिला जयपुर में स्थित खसरा नं. 132/2 कृषि भूमि जो कि बैरवा समाज के काश्तकारों के नाम से दर्ज है। जो वर्तमान में भी जमाबंदी में काश्तकारों के नाम कानाराम, सोहनलाल, रामनाथ के नाम से अंकित है। उक्त पुस्तैनी काश्त की भूमि पर लुनियावास गृह निर्माण सहकारी समिति ने कुटरचित दस्तावेज से जाली पट्टे (आवंटन पत्र) जारी कर दिए।

    पीड़ित मदनलाल पुत्र कानाराम ने बताया कि दो वर्षों से महेश गुप्ता व देवेन्द्र नागपाल 7-8 बदमाशों के साथ जमीन पर आकर हमें धमकाते है और जमीन खाली करने की धमकी देते है, वहीं जातिसूचक शब्दों से भद्दी गालियां देते है। पीड़ित बोला-हमारा 80 लोगों का परिवार है। हम अनुसूचित जनजाति के गरीब परिवार है। भू-माफिया आए दिन हमारी जमीन पर आकर परेशान करते हैं। हमें इस हद तक परेशान कर दिया है कि हमें परिवार के साथ पलायन करना पड़ेगा। कथित भू-माफिया से पीड़ित परिवार ने जान के खतरे की भी आशंका जताई। पीड़ितों ने बताया कि वे पुलिस को कई बार शिकायत दे चुके है। जिस पर कोई कार्रवाई नही हुई। इनका कहना है कि पुलिस उल्टे इन्हें ही डराती-धमकाती रहती है।

           पीड़ित काश्तकारों को जमीन से खदेड़ने का आरोप

      पीड़ित परिजनों ने बताया कि तीन दिन पूर्व 5 अगस्त को पुलिस काश्तकारों की जमीन पर भू-माफियों के साथ गई और दो पुलिस के जवान जो पीसीआर वैन में आए उन्होंने काश्तकारों की परिजन महिलाओं के साथ मारपीट की, इनके कपड़े तक फाड़ दिए। वहीं पीड़ित काश्तकारों को उनकी जमीन से मारपीट कर खदेड़ दिया। पीड़ितों का आरोप है कि कानोता पुलिस ने उनकी जमीन पर कथित भू-माफिया को कब्जा करवा दिया।

Karunakar Ram Tripathi
84

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap