केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका खुशबू कुमारी के मरणोपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
श्रद्धांजलि सभा सह संघदान की शुरुआत बुद्धवंदना,त्रिशरण,पंचशील व सूत्तपाठ से की गयी
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया। गत 26 जुलाई 2024 को दिवंगत खुशबू कुमारी पिता रामसेवक बौद्ध, माता इंदु देवी, पति इंजीनियर प्रकाश कुमार शिक्षिका केंद्रीय विद्यालय नंबर २ गया का कुजापी में बौद्ध रीति से श्रद्धांजलि सभा सह संघदान का आयोजन किया गया ।जिसमें भंते अशोक वंश, भंते विक्की एवं महाबोधि साधना केंद्र बोधगया से आये लगभग ५० भंते समेत चिकित्सक, अधिवक्ता, बुद्धिजीवी एवं समाजसेवीगण शामिल हुए।बुद्ध वंदना, त्रिशरण, पंचशील, एवं सूत्तपाठ से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपरोक्त भंतेगण द्वारा जीवन - मरण की सच्चाई की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस अवसर पर प्रो. कृष्णनंदन यादव पूर्व विधायक अतरी के द्वारा स्मृतिशेष का सम्मान एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान करने पर बल दिया गया। इस अवसर पर राजेश्वर सिंह, समाजसेवी सत्यनारण स्वामी (सासाराम), रवींद्र प्रसाद सिंह, अधिवक्ता निर्भय कुमार सिंह, बाबूचंद्र सिंह, प्रमोद कुमार शिक्षक सह सचिव सम्राट अशोक क्लब औरंगाबाद, के के बौद्ध पूर्व पी पी, के डी बौद्ध, अधिवक्ता, राजकिशोर सिंह अधिवक्ता, प्रो अश्विनी बौद्ध, प्रो अजय विद्यार्थी, सुरेंद्र कुश, डॉ सुनील कुमार, दिनेश कुमार सिंहा सेवानिवृत्त बैंककर्मी, बेबी कुशवाहा महासचिव अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा, सारिका वर्मा वार्ड पार्षद, सुनील कुमार बंबइया,अभिमन्यु बौद्ध, सीमा वर्मन, जितेंद्र पुष्प पत्रकार, राजेश कुमार, केदार प्रसाद, मनोज कुमार ध्यान केंद्र, डॉ उत्तम प्रकाश फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ एस प्रसाद, विनय कुशवाहा,सुरेंद्र कुमार आदि लोग शामिल हुए।कार्यक्रम का सफल संचालन में राजीव प्रकाश, आरती बौद्ध, अर्चना कुमारी, पिंटू कुमार आदि का सक्रिय योगदान रहा ।