Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:44 AM
धार्मिक / Jul 25, 2024

मुतवल्लियो का सम्मान समारोह 28 को।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मोहर्रम का जुलूस शकुसल सम्पन्न हुआ । पूरे शहर में अमनो अमान का माहौल रहा जिसमे मुतवल्लियो ने जो जुलूस जिला प्रशासन का सहयोग करते हुऐ बड़े अदबो ऐहतराम के साथ अपने अपने इमाम चौक व इमामबाड़ों से निकाला जिसको हम नज़र अंदाज़ नही कर सकते। सभी मुतवल्ली अमन के सिपाही है। जिनका हौसला अफजाई होना चाहिये। इसी क्रम में इमामबाड़ा मुतवल्लियांन कमेटी की एक बैठक जाफरा बाजार में कमेटी के जिलाध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद की सदारत में आयोजित किया गया जिसका संचालन कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने किया 

बैठक में सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि सम्मान समारोह कमेटी की जानिब से होना चाहिये सबकी सहमति से यह तय हुआ कि आगामी 28 जुलाई दिन रविवार समय 2बजे इमामबाड़ा इस्टेट मिया बाजार की सभागार में आयोजित किया जाएगा । जिसमे सभी मुतवल्लियो को समय से इमामबाड़ा इस्टेट में पहुंचने की अपील करते हैं  

बैठक में सैय्यद वसीम इकबाल, इमरान खान, मिनहाज सिद्दीकी; शकील शाही हामिद अन्सारी महफूज आलम कबीर अली मोहम्मद अदिल अख्तर खान मिन्नत गोरखपुरी फजल खान  

नौशाद खान गुलाम अली फैजान करीम शमीम अहमद अन्सारी मोहम्मद अनीस एडवोकेट नौशाद खान एडवोकेट मोहम्मद वसीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap