सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का लिया निर्णय।
अर्जक संघ की जिला समिति की बैठक संपन्न।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार।
मानववादी संगठन अर्जक संघ जिला समिति की बैठक स्थानीय गांधी मंडप में संघ के जिलाध्यक्ष मा. प्रह्लाद राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में मौजूद संघ के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा अर्जक संघ समाज में व्याप्त विषमतामूलक संस्कृति को समूल नाश कर मानववादी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर,ज्योति राव फुले, अमर शहीद जगदेव प्रसाद, रामस्वरूप वर्मा सरीखे महापुरुषों की तर्ज पर चलकर समाज में व्याप्त ऊंच- नीच ,छुआ-छूत को मिटाने के लिए संघर्षरत हैं। इस मौके पर मौजूद गया कॉलेज गया के अवकाश प्राप्त भूगोलवेत्ता प्रो. रामकृष्ण प्रसाद यादव ने बताया कि वैज्ञानिक चिंतन के आधार पर समाज देश में समता मूलक संस्कृति की स्थापना करना चाहता है। बैठक में संगठन के विस्तार पर भी जोर दिया गया।बैठक में मौजूद अन्य लोगों में जिलामंत्री सह पत्रकार विनोद विरोधी, वीरेंद्र अर्जक,शिक्षक रामकृष्ण प्रसाद अर्जक,कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अविनाश कुमार,भिखारी अर्जक, संजय कुमार,देवनंदन प्रसाद, नागमणि प्रसाद,दिनेश कुमार दीनबंधु,उज्जवल कुमार,रंजीत कुमार आदि प्रमुख थे।