हुसैनी नौजवानों ने सीना ज़नी व मातम कर नोहे पढे।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
भारी बारिश के बीच मातमी जुलूस मिया बाजार पूरब फाटक मरहूम हैदर रजा साहब के दोलतकदे से रात 8:00 बजे निकाला गया जिसमें हुसैनी नौजवानों ने सीना ज़नी, मातम किया , नोहे पढे थे और बारिश की परवाह किए बगैर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद मनाते हुए जुलूस कोतवाली, नखास, रेती होते हुए इमामबाड़ा रानी अशरफुननिशा खानम पर खत्म हुआ। इस जुलूस में बूढ़े बच्चे सभी ने सीना ज़नी और मातम किया। यह जुलूस जनाब सिब्ते रिजवी और वसी रजा के देखरेख में उठाया गया। नोहा मौलाना जफर , कुमैल, तकी रिजवी , मुनतजिर , वगैरा लोगो ने पढ़ा। जुलूस मैं भारी लोगों ने शिरकत किया।