मियां साहब का जन्मदिन इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने गरीब बच्चों में लड्डू बिस्किट ठंडा पानी बाट कर मनाया गया।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
हर साल की तरह इस साल भी इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नसीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैयद अदनान फर्रूक शाह मियां साहब की योमे पैदाइश जन्मदिन हैप्पी मैरिज हाउस पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में गरीब बच्चों के बीच जाकर उन्हें मिठाई बिस्कुट ठंडा पानी पिलाकर मनाया गया और कहा गया कि अदनान फर्रूख शाह मियां साहब व उनके खानदान वालों ने हमेशा गरीबों वेसहारा लोगों की हमेशा मदद करते हैं वर्तमान में मियां साहब अदनान फर्रूक शाह कर रहे हैं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम के विशेष तौर पर जिला शांति सद्भावना समिति के सचिव डॉक्टर सुधाकर पांडे मौजूद थे इस मौके पर महासचिव हाजी सोहराब खान सैयद वसीम इकबाल शकील शाही हामिद अंसारी मिनहाज सिद्दीकी इमरान खान काजी इनामुर रहमान आफताब अहमद कलीम अंसारी समसुल होदा आंसरी तमाम लोग उपस्थित थे