तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार में टक्कर,पति-पत्नी बेटी घायल।
बेतिया, बिहार।
एक कार पर सवार पति,पत्नी,बेटी रक्सौल जा रहे थे,तभी नानूसती चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आमने-सामने जबरदस्त टक्कर मार दी,जिससे कार और ट्रक दोनों की स्थिति खराब हो गई, कार में बैठे परिवार में,पति-पत्नी और ढाई साल की लड़की बुरी तरह जख्मी हो गई,जिसका इलाज स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेजअस्पताल बेतिया के सर्जिकल वार्ड में कराया जा रहा है।थानाअध्यक्ष,अशोक कुमार मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि घायलों की पहचान गोपालगंज जिले के यादवपूर थाना क्षेत्र के यादवपुरा वार्ड नंबर 12 निवासी,निशिकांत झा,उनकी 30 वर्षीय पत्नी, स्नेहा गुप्ता,ढाई साल की बेटी संगी कुमारी के रूप में की गई है।घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है, पुलिस ने घटनास्थल पर से ट्रक और कार को जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है। घायल महिला के पति निशिकांत गुप्ता बताया कि वह गोपालगंज में एचडीएफसी बैंक में काम करते हैं,उनका ससुराल रक्सौल में पड़ता है, वहअपने ससुराल परिवार के साथ जा रहे थे,रक्सौल जाने के क्रम में यह घटना घटी है।