अधिसूचना समाप्त होते ही एसएसपी ने लापरवाह थाना प्रभारी उप निरीक्षकों कांस्टेबलों पर कर रहे हैं कार्रवाई।
अंशुल वर्मा
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर अधिसूचना समाप्त होते ही लापरवाह थाना प्रभारी उप निरीक्षकों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं तीन दिनों में एसपी ने एक थाना प्रभारी आठ उप निरीक्षक दो कांस्टेबल लाइन हाजी कर दिया आज एम्स थाने पर तैनात चौकी प्रभारी जगदीशपुर उ0नि0 रमेशचन्द्र कुशवाहा , कां0 अजय प्रताप चौधरी, कां0 अमित कुमार यादव को अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरूद्ध विभागीय जांच के आदेश दिये गये है । उक्त पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना एम्स पर मु0अ0स0 276/24 धारा 342,323,504,506,384 भादवि, 7/13 व 7/8 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।