राशन लेने जा रही एक महिला का टेंपो पलटने से हुई मौत, कई हुए जख्मी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक अंधेडऔरत टेंपो से राशन लेने जा रही थी तभी टेंपो पलटने से उसकी मौत हो गई,साथ ही टेंपो पर सवार कई लोग जख्मी हो गए. घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि यह घटना छर छरदिवाली गांव की बताई गई है,सूचना पर पुलिस पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए,जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया,उसके बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराये बिना ही स्वेच्छा से घर लेकर चले गए.अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी,सुधांशु शेखर ने संवाददाता को बताया की मरने वाली की गोपालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 निवासी,शंभू पासवान की पत्नी, कुंती देवी,उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई हैl