आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चार शिक्षकों पर होगी कार्रवाई।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, पश्चिमी चंपारण, बिहार।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बागहा दो के चार शिक्षकों पर कार्रवाई होनी तय पाई है.इन शिक्षकों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योगेश कुमार ने इसको लेकर प्रखंड बागहा 2 के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है.प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को जारी पत्र में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी योगेश कुमार ने बगहा दो प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पैकबलिया के संजय कुमार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा घिरौली के शिक्षक, भोलानाथ यादव,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिश्रौली के शिक्षक, विनोद पासवान,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांसगांव के शिक्षक,सुनील कुमार ने वाल्मीकि नगर के प्रत्याशी के साथ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, जो बिहार पंचायत प्राथमिक शिक्षक नियमववाली के उल्लंघन को दर्शाता है,ऐसे में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि चिन्हित शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए।