Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:32 PM
शिक्षा / Oct 16, 2023

जीजीआइसी खलीलाबाद में प्रधानाचार्य पद पर डा .सबीहा मुमताज ने ग्रहण किया कार्यभार।

संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

राजकीय कन्या इंटर कालेज (जीजीआइसी) खलीलाबाद में नए प्रधानाचार्य ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। इंटरमीडिएट की मान्यता मिलने के बाद पहली बार लोक सेवा चयन आयोग पूर्णकालिक प्रधानाचार्य की तैनाती हुई है। 

यहां तैनाती प्रधानाचार्य डा.सबीहा मुमताज ने औपचारिकता पूरी करके कार्यभार ग्रहण किया। नव चयनित प्रधानाचार्य की यह पहली तैनाती है। इससे पूर्व वह जीजीआइसी बस्ती में प्रवक्ता पद पर तैनात रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को बेहतर शिक्षा व योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता है। 

यहां तैनाती रही कार्यवाहक प्रधानाचार्य आशा यादव ने कार्यभार ग्रहण कराया। साथ अन्य विद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक का प्रभार दिया। दिसंबर 2016 से तैनात रहीं कार्यवाह प्रधानाचार्य यहां 29 वर्ष से अधिक सेवा दे चुकी है। जुलाई 2018 में उनकी तैनाती राजकीय विद्यालय करमाखान में हुई थी। किंतु यहां संबद्धता लेकर प्रभार संभाल रही थी। अब वह माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग के निर्देश पर नए स्थान प्रधानाचार्य के पद कार्य संभालेंगी।

इस मौके पर आदर्श इंटर कालेज सिहटीकरण प्रधानाचार्य ध्रुव चंद्र पाठक सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता डा.नीतू यादव, उषा, लिपिक राजेश वर्मा, सत्यव्रत उपाध्याय, परमात्मा प्रसाद सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे। कार्यभार ग्रहण करने के नवनियुक्त प्रधानाचार्य ने जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी से मिलकर मार्ग दर्शन लिया।

----

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
87

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap