Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:33 AM

डॉ. कौसर उस्मान को ब्रिटेन में ब्रायन चैपमैन स्कॉलरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

फर्रुख जमाल

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. कौसर उस्मान को रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन, एडिनबर्ग (यूके) द्वारा छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया।

 बता दें कि डॉ. कौसर उस्मान गोरखपुर शहर के रहने वाले हैं और वह पूर्वी यूपी के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अजीज अहमद के दामाद हैं.

ब्रिटेन में सम्मानित होने वाले डॉ. कौसर उस्मान के सम्मान का जश्न मनाने के लिए मुहल्ला अबू बाजार उंचवा स्थिति मसरूर जमाल के आवास पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौक़े पर मसरूर जमाल ने बताया कि जब हमें यह ख़बर मिली तो हम सभी ने एक जगह इकट्ठा होकर डॉ. कौसर उस्मान को बधाई देने का फैसला किया। चैपमैन छात्रवृत्ति विश्व बैंक द्वारा निम्न से मध्यम आय वाले देश के रूप में वर्गीकृत किसी भी देश के प्रतिनिधि को प्रदान की जाती है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद डॉ. कौसर उस्मान ने फोन पर बात करते हुए कहा कि भारत से चुना जाना उनके लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है.

बैठक में उपस्थित हो कर जव्वाद अली सब्ज़पोश ने अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सम्मान है जो उच्च चिकित्सा सेवाओं के बदले दिया जाता है। हम सभी डॉ. कौसर उस्मान की सफलता और प्रगति पर गर्व महसूस करते हैं।

डॉ. कलीम कै़सर ने कहा कि प्रतिष्ठित डॉ. ब्रायन चैपमैन के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार चिकित्सा क्षेत्र में डाक्टरों का समर्थन करता है और उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है जो अपने काम में उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हैं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल करना उनकी प्राथमिकता होती है।

मोहम्मद फर्रुख़ जमाल ने कहा कि डॉ. कौसर उस्मान इंसानियत की मिसाल हैं। गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अल्लाह ताला ने उन्हें इसका इनाम दिया है।'

बैठक में सैफुद्दीन अब्बासी, अब्दुल्ला सिराज, नौशाद अली सब्ज़पोश, क़मर महमूद ख़ुर्रम, इम्तियाज़ अब्बासी, क़ाज़ी मुहम्मद उमैर, अरमानुल्लाह अब्बासी, आमिर मुस्तफा अब्बासी, अदनान अब्बासी, इंजीनियर रफी अहमद, क़मर जमील, मिस्बाहुद्दीन वारसी, फै़सल अब्बासी और वासिल अब्बासी आदि ने भी डॉ. कौसर उस्मान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap