Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:31 AM
राजनीति / May 14, 2024

महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 14 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, पति-पत्नी भी चुनाव मैदान में....

करुणाकर राम त्रिपाठी

महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

महराजगंज लोकसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र चौधरी सहित कुल नौ प्रत्याशियों ने 17 सेट में नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा को सौंपा।

अभी तक कुल 14 प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।

पति-पत्नी भी चुनावी मैदान में उतरे हैं। जनहित किसान पार्टी के टिकट पर रीना नामांकन दाखिल की हैं उनके पति श्याम सुन्दर दास चौरसिया जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन वह निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किये हैं। मंगलवार को अंतिम दिन श्याम सुन्दर दास चौरसिया निर्दल, रीना जनहित किसान पार्टी, रामदवन निर्दल, वीरेन्द्र चौधरी कांग्रेस, रामप्रीत निर्दल, सुनील निर्दल, लाल बिहारी निर्दल, कुँवर अखिलेश सिंह निर्दल, शैलेश कुमार वर्मा ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इन प्रत्याशियों ने ठोकी दावेदारी...

महराजगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

इनमें छेदी मजदूर निर्दल, विनोद कुमार पटेल सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी, मो. मौसमे आलम बसपा, पंकज चौधरी भाजपा, बृजेश अभय समाज पार्टी, श्याम सुन्दर निर्दल, रीना जनहित किसान पार्टी, रामदवन निर्दल, वीरेन्द्र चौधरी कांग्रेस, रामप्रीत निर्दल, सुनील निर्दल, लाल बिहारी निर्दल, कुँवर अखिलेश सिंह निर्दल व शैलेश कुमार वर्मा ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किया है।

Karunakar Ram Tripathi
59

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap