Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:35 PM

प्रधान डाकघर बेतिया के परिसर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगना संदेहहास्पद।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित जिला का प्रधान डाकघर में सीसीटीवी कैमरा का नहीं संदेहास्पद स्थिति उत्पन्न करती है,इस प्रधान डाकघर में कई बार कई तरह की घटनाएं सामनेआ चुकी हैं, जिसमें राशि निकासी के बाद महिला,पुरुषों से राशि को झपटकरभाग जाना,चोरी होना अन्य कई तरह की घटना घटना आम बात बन गई है, इसकेअलावा ग्राहकों का डाकघर परिसर में लगाए गए मोटरसाइकिल, साइकिलअन्य सामानों की भी चोरी हो जा रही है,इसी सब को देखते हुए कई बार ग्राहकों के द्वारा शिकायत की गई कि प्रधान डाकघर परिसर में सीसीटीवी कैमरा का लगानाअनिवार्य है, इसके लिए विभाग को छीन झपट, लूट,चोरी,की घटना की शिकायत की ग्राहकों के द्वारा विभाग को भेजी जाती रही है। इस संबंध में विभाग ने सभी शिकायतकर्ता को शिकायत को देखते हुए डाकअधीक्षक को इस संबंध में पत्र भी निर्गत किया है कि इन सभी ग्राहक के शिकायतों की जांच का प्रतिवेदन अतिशीघ्र जमा करें ताकि प्रधान डाकघर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए राशि काआवंटन किया जा सके,घटना की जांच करके प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक के द्वारा अभी तक विभाग को विभाग को प्रतिवेदन नहीं भेजा जा सकता है,जिससे विभाग द्वारा सीसीटीवी लगाने हेतु विभाग द्वारा राशि स्वीकृत नहीं हो रही है,इससे डाकअधीक्षक की लापरवाही बरतना नजर आ रहा है,बहुत से ग्राहकों की शिकायत है कि इसमें डाक अधीक्षक,कर्मियों की कमी के कारण विभाग को प्रतिवेदन नहीं भेजा जा पा रहा है,बहुत सारे ग्राहकों का कहना है कि इन लोगों की मंशा ठीक नहीं नजर आ रही है।

Karunakar Ram Tripathi
60

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap