आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई दर्दनाक मौत।
करुणाकर राम त्रिपाठी
पनियरा, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना अन्तर्गत ग्राम सभा मुजरी मे क्रिकेट खेल रहे एक युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गयी।
मौत की सूचना मिलते ही युवक के घर पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा।
जैसा कि आपको बताते चले कि ग्राम सभा मुजरी निवासी मन्नू पुत्र अमरनाथ उम्र तकरीबन 18 वर्ष गांव में ही अपने साथियों के साथ क्रिकेट खेल रहा था, तभी अचानक हल्की बारिश होने के साथ बिजली तड़की और युवक के ऊपर गिर गई, जिससे मन्नू बुरी तरह झुलस गया और तत्काल मन्नू की मौत हो गयी, वही क्रिकेट खेल रहे अन्य युवक बाल बाल बच गए। युवक के अन्य साथियों ने तुरंत इसकी सूचना उसके परिजनों को दी तो घर मे कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक को आनन फानन में इलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा ले गए। स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचते ही चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह भी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँच कर स्वजनों से भेंट कर अपनी शोक सम्बेदना ब्यक्त किये तथा दैवीय आपदा के तहत पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।