महिला डाक अधीक्षक ने मुख्यालय में दिया योगदान।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला के डाक विभाग में पहली बार महिला डाक अधीक्षक ने अपना योगदान दिया है,इसको लेकर डाक कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के द्वारा डाक अधीक्षक,उषा कुमारी का स्वागत किया गया। इस संबंध में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के नेता,मोहम्मद शाहीद रजा ने संवाददाता को बताया कि चंपारण की पवित्र भूमि पर डाकअधीक्षक के पद पर पहली बार कोई महिला डाक अधीक्षक विराजमान हुई है।सभी जिलावासी इनका स्वागत करते हैं,साथ ही आशा रखते हैं कि डाकअधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण कार्यों में सहयोग प्रदान किया जाएगा। महिला डाकअधीक्षक,उषा कुमारी ने संवाददाता से बातचीत में कहा कि हमें यहां टीम भावना से काम करना है।जिला के डाकघर को पूरे बिहार में प्रथम स्थान पर लाकर खड़ा करना यह मेरी कर्तव्य होगी। इस महिला अधीक्षक के योगदान करने पर,स्वागत करने वालों में बैजनाथ प्रसाद,बृजेश पांडे, सुनील कुमार अमजद अंसारी, निरंजन कुमार समेत दर्जनों कर्मी शामिल थे।