Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:30 AM
राजनीति / May 06, 2024

अल्पसंख्यक वोटरों को जोड़ने का अभियान तेज़ - परवेज़ सिद्दीक़ी

फरुख जमाल

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्दे नज़र एक महत्वपूर्ण बैठक गोरखपुर ग्रामीण लोकसभा चुनाव कार्यालय नौसढ़ पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद इफ्तेख़ार हुसैन उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष अजमेर आलम ने किया। संचालन का दायित्व नगर उपाध्यक्ष शाहनवाज़ ख़ान ने निभाया। 

वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सदस्य मोहम्मद इफ्तेख़ार हुसैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना और भाजपा की विचारधारा के प्रति समर्पित होने की बात करते हुए कहा कि भाजपा की सोच सबका साथ सबका विकास की है । इसमें अल्पसंख्यकों , विशेष रूप से मुस्लिम समाज की समान भागीदारी है।

अल्पसंख्यक मोर्चा गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष अजमेर आलम ने कहा कि धुर्वीकरण राजनीति के बीच, मुस्लिम मतदाताओं का का भरोसा जीतना किसी चुनवती से कम नहीं है।परंतु हमें पूरा विश्वास है कि अल्पसंख्यक मतदाताओं का वोट इस बार पूरी तरह भाजपा के साथ है।

इस अवसर पर भाजपा महा नगर कार्य समिति के सदस्य परवेज़ सिद्दिक़ी ने बताया कि लोक सभा चुनाव 2024 में फिर से कमल खिलेगा और भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक वोटरों को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के लिए भाजपा लगातार प्रयास कर रही है। परवेज़ सिद्दिकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग 20% मुस्लिम वोटरों के भविष्य के साथ प्रदेश की तरक्की का दार ओ मदार है। परवेज़ सिद्दिकी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है "सब समाज को जोड़ो और सबको गले लगाओ" 

कार्यक्रम में भौवापार मंडल के अध्यक्ष शहजाद अहमद , महामंत्री शाहिद खान , कार्यालय प्रभारी रियाजुद्दीन , मोहम्मद शमशेर आलम, तसनीम अहमद,दिलशाद अहमदआदि समेत काफी संख्या पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
71

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap