शिक्षकों पर स्कूल के छात्राओं से अश्लील हरकत,छेड़खानी के आरोप में कोर्ट परिवाद हुआ दायर।
शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
स्कूल के छात्राओं सेअश्लील हरकत करने,छेड़खानी करने केआरोप में,राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ साथ टीचर,सुमीत रंजन के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है।यह परिवाद स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने दायर की थी। पिता काआरोप है कि स्कूल के टीचर,सुमित रंजन पढ़ाई के दौरान छात्राओं से अश्लील हरकत करते हैं,छात्राओं से उनका मोबाइल नंबर मांगते हैं, नहीं देने पर विद्यालय से नाम काटने की धमकी देते हैं। इस बात की शिकायत जब छात्राएं अपने प्रधान शिक्षक,संजय कुमार बैठा से की तो प्रधान शिक्षक, उल्टे छात्राओं को डांटना लगे।थानाअध्यक्ष, अवनीश कुमार ने संवाददाता को बताया कि कोर्ट परिवाद के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापक, संजय बैठा और शिक्षक,सुमित रंजन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है,जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।