एक पिकअप चालक ने ही दूसरे पिकअप चालक को रौंद कर मौत के घाट उतारा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
दो पिकअप चालक आपस में ही टकराकर एक पिकअप चालक को रौंदते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि भैरवगंज थाना क्षेत्र के कपर्धिका के समीप दुर्घटना से एक पिकअप चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृत व्यक्ति के पहचान, घेवडहिया,धनहा थाना क्षेत्र के गांव निवासी,लालबाबू गिरी के पुत्र,मुन्ना गिरी,उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि युवक भैरवगंज की तरफ से आ रहा था,तभी सड़क के बगल में पिकअप खड़ा कर पास के दुकान में गुटका लेने के लिए गया, गुटखा खरीद कर जैसे ही अपनी गाड़ी की तरफ वापस लौट रहा था किअचानक पीछे सेआ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया,इसके साथ ही मुन्ना गिरी पिकअप के अंदर फस गया,स्थानीय लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया,तब तक उसकी मौत हो चुकी थी,इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय स्थान बगहा भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंच गए।शव को देखते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है,फिलहाल पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।भैरोगंज थाना अध्यक्ष,भरत कुमार ने संवाददाता को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,जिस पिकअप से हादसा हुआ है,उसे जप्त कर लिया गया है,इसके साथ ही आगे कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।