लड़की से यौनशोषण करने के बाद शादी से किया इनकार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
बिनब्याही लड़कियों से शादी का झांसा देकर लगातार यौन शोषण करने और गर्भवती होने के बाद शादी से इनकार करने का मामला थमने का नाम नहीं दे रहा है।दिन प्रतिदिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं,मगर इस पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। पुलिस प्रशासन भी इस समस्या का निदान करने में सक्षम नहीं हो पा रही है, जिनके द्वारा इस तरह की घटना की जा रही है,उनको अगर पुलिस प्रशासन पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दे या उस यौन शोषण किए हुए लड़की से उसकी शादी कराने का बीड़ा उठाये तभी जाकर इस समस्या का समाधान होना संभव होगा। इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि देवराज के एक गांव की लड़की को शादी का झांसा देकर 5 साल से संबंध बनाता रहा,अब शादी से इनकार करने पर पीड़ित ने शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने तेलपुर देवराज के हसीबुर- रहमान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के बाद शादी से इनकार करने पर पीडिता ने पुलिस अधीक्षक बेतिया, थाना अध्यक्ष, लोरिया को लिखितआवेदन दी हैं। पीड़िता ने अपने आवेदन में अपराधी, हसीबुररहमान, उसकी मां,आसमा खातून,और जुल्फिकार पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतुआवेदन दी है,साथ ही इन लोगों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। थानाअध्यक्ष,संतोष कुमार शर्मा ने संवाददाता को बताया कि पीड़िता के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई में जुड़ गई है, जांचोंउपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।