स्कूली छात्रा से हुआ दुष्कर्म, तीन आरोपी हुए गिरफ्तार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
राजकीय मध्य विद्यालय दुसाधपट्टी में पढ़ने वाली एक छात्रा जो विद्यालय से परीक्षा देकर घर लौट रही थी,उसको पांच युवकों ने जबरदस्ती पकड़ कर बंसवाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया,छात्रा बेहोशी हालत में,खून से लथपथ कुमारबाग थाना अंतर्गत,औरैया के पास बगीचे में मिली है। छात्रा के बेहोश होने पर बेहोशी की हालत में कुमारबाग थाना अंतर्गत औरैया के पास बगीची में मिली है।छात्रा के बेहोश देखआरोपी उसे बगीचे में छोड़कर फरार हो गए हैं।बगीचे के रास्ते से गुजर रहे विद्यालय केअन्य छात्राएं ने देखकर कुमारबाग थाना पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी,इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में छात्रा को लेकर बेतिया जीएमसीएच पहुंची,जहां छात्रा का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस करवाई करते हुए तीन बलात्कारियों को हिरासत में ले लिया है।