दहेज के लिए महिला की हत्या कर शव को नदी किनारे दफ़न कर हुआ फरार...
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
एक दहेज दानव युवक ने बाइक के लिए पत्नी की हत्या कर,शव को नदी किनारे गाड़ दिया,इसके बाद सभी घर छोड़कर फरार हो गए। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि जिला के साठी थाना क्षेत्र के सिंधपुर गांव की मृतिका,रीना देवी की शादी 12 साल पहले साठी के सिंहपुर निवासी, मनकेश्वर पटेल से की गई थी,शादी के बाद से ही वह अपने ससुराल वालों से मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था,जब बात नहीं बनी तो हत्या कर दिया,इस हत्या में उसका पति,मनकेश्वर पटेल,सास और देवर शामिल है।मृतिका के भाई,पिंटू पटेल ने आरोप लगाया है कि दहेज के लिए इसकी बहन की हत्या उसका पति और परिजनों ने मिलकर कर दी है।
थानाअध्यक्ष,धीरज कुमार ने संवाददाता को बताया कि जब उसके पति और ससुराल वालों से पूछताछ की गई तो पता चला की नदी के किनारे शव को दफनाया गया है,जब स्थल पर जाकर डोगरी जंगल के पास करताहा नदी के किनारे शव को खोदकर बरामद किया गया। पारिवारिक कलह में इसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मामले की छानबीन में जुड़ गई है।