नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय जिला महासचिव अजहरुद्दीन हुये मनोनित।
सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश।
नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश का कारवां बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक पूर्व मंत्री नीलम रोमिला सिंह सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी गण की सहमति पर अमीत पाण्डेय को जिलाध्यक्ष एवं अजहरुद्दीन अज्जू को जिला महासचिव मनोनित किया गया। मेकरानी ने बताया की सिद्धार्थनगर के उर्जावान साथी अमीत पाण्डेय अजहरुद्दीन जी के नेतृत्व मे एक मजबूत संगठन सिद्धार्थनगर मे मिलेगा ये उम्मीद करते हुए ये विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी गई है।
वही प्रदेश महासचिव प्रवीण कुमार अग्रवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद समीउद्दीन समी , डा सईद रहबर ने भी दोनो साथियों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने पर भी जोर दिया। अमीत पाण्डेय,अजहरुद्दीन ने संयुक्त रूप से कहा की राष्ट्रीय प्रादेशिक पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी जी ने जिस उम्मीद विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी हैं उक्त जिम्मेदारी को निभाते हुए मानवाधिकार संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा।
इस मौके पर बधाई देने वालो मे प्रदेश कोषाध्यक्ष रेहान मारूफी,मोहम्मद रफीक, श्याम कसौधन,मोहम्मद आसिफ, आशीष कसौशन, सुनील अग्रहरि, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सैफ, नफीस, आदिल, विष्णु पाण्डेय, जीशान लारी आदि ।