Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:22 PM
खेल / Feb 24, 2024

इज़्ज़तनगर यांत्रिक कारख़ाना, पुर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वाधान मे एक मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन गया।

इज्जतनगर, बरेली, उत्तर प्रदेश।

इज़्ज़तनगर यांत्रिक कारख़ाना, पुर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वाधान मे एक मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन रोड न.8 NMC ग्राउंड पर हुआ।

उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर /प्लांट XI vs उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर /प्रोडक्शन XI के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे डिप्टी सी एम ई/प्लांट के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया जिसमे प्रयांक पाराशर की ताबड़तोड़ नाबाद 52 रन की पारी व कप्तान नवीन कुमार सिंह 18 रन, मनीष वर्मा ने 12, मनीष कुमार श्रीवास्तव के 11 रन, राकेश मीना 10 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 15 ओवर्स मे 5 विकेट खो कर 128 रन बनाऐ। जवाब मे डिप्टी सी एम ई/ प्रोडक्शन XI ने 14.4 ओवर मे 5 विकेट खो कर दुश्यन्त सिंह ने 14 रन , सुहेल अली ने 13, संजय सरस्वत ने 12, हरिशंकर ने 16 रन की शानदार पारी के बदौलत जीत हासिल कर लिया डिप्टी सीएमई/ प्लांट XI के

डिप्टी सीएमई प्लांट ने 1 रन 

कार्य प्रबंधक/प्लांट मनीष वर्मा ने 1 ,सहायक कार्य प्रबंधक राकेश कुमार मीना ने 1,सीएमटी

 मनीष कुमार श्रीवास्तव ने 1,

राधे मीना ने 1 विकेट हासिल किया , इस मैच में शैलेश वर्मा ने निष्पक्ष अम्पायरिंग की ।इस शानदार प्रदर्शन और मैच को कराने के लिए मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री विपुल सिंह सर, डिप्टी सीएमई/ प्लांट, श्री नवीन कुमार सिंह, डिप्टी सीएमई/प्रोडक्शन श्री दुष्यंत सिंह ,कार्य प्रबंधक /प्लांट श्री मनीष वर्मा, सहायक कार्य प्रबंधक श्री राकेश कुमार मीना, ए सीएमटी श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव, एडीएसओ श्री हरिशंकर, कैमरा मैन सत्य प्रकाश मिश्रा, चंद्रसेन, पूरन सिंह , खान मो कमर, महफूज़ खान, शोएब रज़ा, वसीम मियाँ ,मुशीर रियाज़, अनिल शर्मा, राधे मीना, बाबू लाल मीना संजय सरस्वत,सुदेश आदि मौजूद सभी अधिकरीगण,कर्मचारियों आदि का क्रीड़ा सचिव ,यांत्रिक कारखाना, पुरवोत्तर रेलवे,इज़्ज़तनगर के सुहेल अली ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
63

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap