अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
इन दोनों शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक पर सवार युवक को अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो जा रही है। इस तरह की घटना दिन प्रतिदिन सुनने और देखने को मिल रही है, इसमें अधिकतर युवक ही दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं,पीछे से तेज रफ्तार से आने वाली वाहन बाइक चालक को ठोकर मार दे रही है,जिससे बाइक चालक के साथ-साथ बाइक पर सवार व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो जा रहा है,या मृत्यु भी हो जा रही है। इसी क्रम में, एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के बगही चौकी बताई गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के पहचान बैरिया के बगही बकुलिया टोला निवासी,ओम प्रकाश शाह का बेटा गोविंद कुमार उम्र 17 वर्ष के रूप में की गई है। गोविंद नौतन के उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 11वीं का छात्र था,दो भाई में बड़ा था,छोटा भाई रुपेश कुमार,राज इंटर कॉलेज में नवी का छात्र है। मृतक के पिता,ओमप्रकाश साह ने संवाददाता को बताया कि गोविंद रात करीब 9:00 बजे घरेलू सामान खरीदने के लिए बगही चौक गया हुआ था, जहां अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया,स्थानीय लोगों की सूचना पर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गोविंद को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।बैरिया थाना अध्यक्ष,मुकेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छात्र की मौत हुई है। पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दी है। मामले में परिजन के बयान पर अज्ञात वाहन वाले के खिलाफ प्राथमिक के दर्ज करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।