आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में किया विशाल प्रदर्शन।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
सिविल सर्जन कार्यालय बेतिया के सामनेआशा कार्यकर्ताओं के साथआशा फैसिलिटेटरअपनी विभिन्न मांगों के संबंध में विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया। इनकी मुख्य मांगों में,मानदेय बढ़ाने,सेवानिवृत की आयु सीमा 65 वर्ष करने,सभी बकाया का भुगतान जल्द करने समेत अन्य मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने विशाल प्रदर्शन किया।बिहार राज्यआशा संघ और बिहार राज्य आशा फैसिलिटेटर संघ एटक कीओर सेआयोजित इस प्रदर्शन के बाद सभी ने स्मार पत्र भी सोपे,इसकी अगवाई कर रहे एटक नेता, ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि स्वास्थ्य विभागआशा एवं आशा फैसिलिटेटर से टीकाकरण, बंध्याकरण, पोलियो, मलेरिया, फाइलेरिया, टीवी उन्मूलन, संस्थागत प्रसव गृह भ्रमण,सर्वे करना जैसे दर्जनों किस्म के रजिस्टर को तैयार करना, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाना जैसे दर्जनों कार्य लेता है, लेकिन मानदेय बहुत कम है।मौके पर बीनू,साधना, रंजन, उर्मिला, मीना,पुष्पा, सरोज, गीता,लक्ष्मीना,पूनम, गिरिजा, मुन्नी,देवंती,शारदा,नेहा जरीना, अनीता,जैबून,रीना, बासमती, कुसुम, बबीता, प्रमिला, कृष्णावती,शहनाज आदि उपस्थित थी।