दो युवकों को फेसबुक रील बनाना महंगा पड़ा,जीवन लीला हुई समाप्त।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
दो युवकों के द्वारा ट्रेन की पटरी पर सोशल मीडिया का रील बनाना महंगा पड गया। रील बनाने के चक्कर में ट्रेन के चपेट में आने से दोनों युवकों का ट्रेन से कटकर घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।मृतक दोनो युवक मझौलिया केअमवा बैरागी टोला के रहने वाले बताए गए हैं,जिसमे एक अमेरिका महतो का पुत्र, कन्हैया कुमार,उम्र18 वर्ष, दूसरा सुरेंद्र महतो का पुत्र सूरज महतो,उम्र18 वर्ष बताया गया है।घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि परसा गांव के पास रेलवे ट्रेक पर दोनों युवकों का शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों शवों को पुलिसअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है।मृतक सूरज के बाबा केआवेदन पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज़ कर लिया है।