Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:59 AM

ठंड ने ले ली शिक्षिका आभा कुमारी की जान,गम की लहर।

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर/जन्दाहा (वैशाली)

हाड़ कंपा देने वाली ठंडी ने एक शिक्षिका की जान ले ली।शिक्षिका आभा कुमारी की मौत की खबर से शिक्षकों में गम की लहर दौड़ गई।शिक्षिका जन्दाहा प्रखंड के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय स्वास्थ्य केंद्र महिसौर में पदस्थापित थी।यह बीते मंगलवार को विद्यालय में आई थी जहां इनकी तबीयत खराब होने लगी तो इन्हें घर भेज दिया गया।बीते देर रात को ही इनका निधन हो गया।आभा कुमारी 2007 से ही इस विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्य कर रही थी।विद्यालय में अपनी ड्यूटी ससमय करती थी ।विद्यालय की प्रधान शिक्षिका विभा कुमारी ने बताया कि मैं दो दिन से विशेष अवकाश में थी जिस कारण विद्यालय की प्रभारी उनको ही बना दी थी और इसी कारण वह काफी तबीयत खराब होने के बावजूद विद्यालय आई थी।जहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई।घर वाले उन्हें लेकर डॉक्टर के पास गये जहां से इलाज के बाद वह फिर घर आ गई।घर पर ही उन्हें रात में मौत ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और वह हम सब से दूर चली गई।मृत शिक्षिका के परिवार में पति विजय कुमार,दो बेटा और एक बेटी है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।पति ने बताया कि इतनी ठंड के बावजूद विद्यालय ससमय चली जाती थी।इसी दौरान उसे ठंड लग गई।वहीं विद्यालय की प्रधान शिक्षिका विभा कुमारी,रीना कुमारी,विजय कुमार,संगीता कुमारी 1,संगीता कुमारी 2,मनोज कुमार,अजय कुमार व बगल के ही विद्यालय के मुन्ना कुमार बैठा,मोहम्मद इम्तियाज,आशुतोष कुमार आदि समेत प्रखंड के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने इनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी।वहीं शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक्ष उत्प्ल कांत,सचिव पंकज कुशवाहा, जन्दाहा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अकबर अली,मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने भी शिक्षिका आभा कुमारी के निधन पर शोक व्यक्त की है।

साथ में फोटो

India khabar
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap