4 किलो चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
4 किलो चरस के साथ एक तस्कर को पचरौता एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर से एसएसबी जवानों ने पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई हेतु भागहां पुलिस को सौंप दिया है। पचरौता, एस एस एस बी केअधिकारी ने संवाददाता को बताया कि एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में तस्कर चरस देकर भारत के क्षेत्र में आने वाले हैं,जिसके बाद 44वीं वाहिनी के टीम लीडर,एससी जीडी गोविंद राणा के नेतृत्व में कार्रवाई हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने छापेमारी कर भारत नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 428/03 के पास से जवानों ने चरस के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार तस्कर की पहचान, भांगहां थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी,मुजम्मिल मियां के पुत्र नबीआलम,उम्र 40 वर्ष के रूप में की गई है,जिसे चरस सहित अग्रसर कार्रवाई हेतु भागहा पुलिस को सौंप दिया गया,वहीं उन्होंने बताया कि जब तक किए गए चरस की कीमत 40 लाख के करीब बताई जा रही है।भगहां थाना अध्यक्ष,नवीन कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले में एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड दर्ज कर,नबी आलम को जेल भेज दिया गया।