Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:48 PM

नवनियुक्त लिपिकों को तीन प्रशिक्षण शिविर का डीएम ने किया उदघाटन।

डॉ शशि कांत सुमन

मुंगेर, बिहार।

गुरूवार को समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों के लिए संग्रहालय सभाकाक्ष में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। लिपिकों को प्रशिक्षण के माध्यम से पत्राचार, संचिका संधारण, विपत्र, नजारत एवं सीएफएमएस, एचआरएमस संबंधित जानकारी प्रशिक्षणार्थियों एवं पदाधिकारियों द्वारा दी जाएगी। 

इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि कई बार क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्यालयों के निरीक्षण के क्रम में संचिका सधारण सहित अन्य कार्यो में जानकारी का आभाव पाया गया। जिसके वजह से कार्याें को संपादित करने में दिक्कते हो रही थी। इन समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से तत्काल समाहरणालय संवर्ग के सभी प्रखंडों एवं अंचलों में पदस्थापित एवं नवचयनित कर्मियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया। इसके तहत आज से अगले 6 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें मास्टर ट्रेनरों के द्वारा सभी लिपिकों को प्रशिक्षण के माध्यम से पत्राचार, संचिका संधारण, विपत्र, नजारत एवं सीएफएमएस, एचआरएमस संबंधित जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी संवर्ग के लिपिकों एवं कर्मियों को कार्यालय कार्य में पूर्ण रूप से दक्ष बनाना एवं कार्यों का सही से ससमय निष्पादन कराना है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी लिपिकों को निश्चित रूप से लाभ होगा और वे अधिक दक्षतापूर्वक अपने कार्यालय कार्यों का निष्पादन कर पाएंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लिपिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का हर हाल में लाभ उठाएं तथा जिस भी विषय की जानकारी आपको प्राप्त करनी है, मास्टर ट्रेनरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें और अपनी कार्यप्रणाली की जानकारी में वृद्धि कर विभागीय कार्यों को पूरी दक्षता के साथ ससमय पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के प्रति लापरवाही बरतने अथवा प्रशिक्षण के बावजूद भी यदि किन्हीं कर्मियों द्वारा कार्य संपादन में लापरवाही बरती जाएगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस लिए आप सभी लिपिक इस प्रशिक्षण से अधिक से अधिक जानकारी हासिल करें तथा अपने कार्यप्रणाली में पूरी दक्षता हासिल करें। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, स्थापना उप समाहर्ता चंदन कुमार सहित मुख्यालय एवं विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों के लिपिक उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap