Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:53 AM

महाराज स्टेडियम में देशभक्त समाज ने भव्य कार्यक्रम का कियाआयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

स्थानीय महाराज स्टेडियम में,

देशभक्ति समाज ने एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें इनके द्वारा बताया गया कि1जनवरी1818 की याद में पराक्रम रैली का आयोजन किया गया,जिसमें जिले के कोने-कोने से आए आये परंपरागतअस्त्र-शस्त्रों के साथ अपने बहुजन महानायकों एवं पराक्रमी पूर्वजों की याद में समाज ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन किया।पेशवाओं की मानसिकता एवं उनकी अत्याचार,अनाचार से देश का बहुजन मूल निवासी बेहाल था।हमारे पूर्वज एवं नायक सिद्धनाथ के अगुवाई में छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज,छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र,संभाजी महाराज के टुकड़े-टुकड़े करने वालों को मात्र 5 सौ बहुजन सेनानियों ने 28 हजार पेशवाओं की सैन्य बल को गाजर मूली की तरह काटकर धराशाई किया,साथ ही विदेशी मानसिकता रखने वाले पर पहली बार पराक्रमी देशभक्ति की जय जयकार हुई,इसकी याद में पुणे के पास भीमा नदी के किनारे कोरेगांव में एक विजय स्तंभ का निर्माण किया गया,जो हमारे पूर्वजों के पराक्रम को याद दिलाता है। शास्त्रों की रक्षा के लिए शस्त्र धारण एवं शास्त्र संचालन, शास्त्र को साथ रखने की शिक्षा 1जनवरी पराक्रम दिवस ही हमें प्रदान करता है।

कार्यक्रम कीअध्यक्षता कर रहे, मिसाइल इंजीनियर,विजय कश्यप ने अपने बहुजन समाज के सारे देशभक्तों को 2024 में सजग,संगठित, सबल रहते हुए ही लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा हेतु तैयार रहने की जरूरत बताई।

Karunakar Ram Tripathi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap