जमीनी विवाद में हुआ हिंसक झड़प,आधा दर्जन घायल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया बढ़ई टोला में दो परिवारों के बीच भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों काइलाजबेतिया जीएमसीएच में चल रहा है।अस्पताल के उपाध्यक्ष,डॉक्टर राजेश कुमार व डॉक्टर संजय कुमार ने संवाददाता को बताया कि घायलों का इलाज अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में चल रहा है।नगर थाना अध्यक्ष,राजीव कुमार ने बताया कि इस घटना के बारे में कोई जानकारी हमको अभी तक नहीं मिली है।अस्पताल के थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद ने संवाददाता को बताया कि घायलों का फर्द बयान लेकर संबंधित थाने को भेज दिया जाएगा। घायलों के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घायलों के एक पक्ष के बसंत कुमार,उम्र 26 वर्ष,गंगासागर एवं सुबोध कुमार तथा दूसरे पक्ष के राहुल कुमार,हरेंद्र पटेल एवं अन्य का इलाज चल रहा है। जीमिनी विवाद को लेकर ही दोनों पक्ष में जबरदस्त मारपिट में धारदार हथियार से हमला किया गया है।