चिल्ड्रेन डे को मानवाधिकार सहयोग संघ ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बाल दिवस एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती के मौके पर मानव अधिकार सहयोग संघ भारत के प्रदेशअध्यक्ष, सरफुद्दीन हुसैन,प्रदेश उपाध्यक्ष,विनय कुमार,जिला अध्यक्ष,तनवीरआलम,जिला उपाध्यक्ष,मुमताजआलम, प्रखंडअध्यक्ष,राजन कुमार, एवं जिला सचिव,रमाशंकर शाह के साथ मोहल्ले के बुजुर्ग एवं पढ़ने वाले बच्चेऔर बच्चियों के साथ मिलकर इस चिल्ड्रेंस डे के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।मानव अधिकार क्या है,उसके क्या राइट्स होते हैं,उसके बारे में लोगों को बता कर उन्हें जागरूक किया,साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऊपर वाले ने हम सबको एक मानव बनाया और हम सब एक मानव हैं,इस धरती पर एक ही जात है,जो सर्वोपरि है,वह इंसानियत की जात,हम लोगों कर्तव्य बनता है कि एक इंसान दूसरे इंसान का सम्मान करें, बड़ों का आदर करें,उनकी जरूरत का ख्याल रखें। करप्शन के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करें,भाईचारे को बनाए रखें,यह हम सब मानव जाति का धर्म है कि सच बोले और सत्य की राह पर चले ।