Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:26 AM
धार्मिक / Nov 15, 2023

इस्लामी माह जमादी-उल-अव्वल का आगाज 16 नवंबर से।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

 इस्लामी कैलेंडर का पांचवां महीना जमादी-उल-अव्वल है। इस माह का आगाज 16 नवंबर से होगा। तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत के मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी व मुफ़्ती मुनव्वर रजा ने बताया कि मंगलवार को जमादी-उल-अव्वल माह का चांद नहीं दिखा और न ही कहीं से चांद देखे जाने की शहादत मिली इसलिए जमादी-उल-अव्वल की पहली तारीख 16 नवंबर को है। इस माह में देश-विदेश की तमाम मुकद्दस हस्तियों का उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया जाएगा।

हाफिज रहमत अली निजामी ने बताया कि इस माह मुक़द्दस हस्तियों के जीवन पर प्रकाश डालकर उनके नक्शेकदम पर चलने का संकल्प लिया जाएगा। 2 जमादी-उल-अव्वल को आला हजरत इमाम अहमद रजा खां अलैहिर्रहमां के दादा अल्लामा मुफ्ती रजा अली खान नक्शबंदी अलैहिर्रहमां, 5 को हजरत जैद बिन हारिशह, हजरत सैयदना जाफर तय्यार बिन अबू तालिब, हजरत अब्दुल्लाह बिन रवाहा रदियल्लाहु अन्हु, 6 को मुजाहिदे मिल्लत हजरत मौलाना हबीबुर्रहमान अलैहिर्रहमां, 10 को हजरत शैख नजमुद्दीन कुबरा अलैहिर्रहमां, 17 को हजरत हामिद रजा खां अलैहिर्रहमां, हजरत सैयदना अब्दुल्लाह बिन जुबैर रदियल्लाहु अन्हु, हजरत सैयद बदीउद्दीन मदार अलैहिर्रहमां, 18 को इमाम जलालुद्दीन सुयूती अलैहिर्रहमां, 22 को हजरत सैयद अहमद कबीर रिफाई अलैहिर्रहमां, 23 को आखिरी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर, 26 को हजरत सुल्तान ख्वाजा इब्राहिम बिन अदहम अलैहिर्रहमां, 28 को हजरत सैयदना खालिद बिन वलीद रदियल्लाहु अन्हु, 30 को हजरत ख्वाजा फरीदुद्दीन अत्तार अलैहिर्रहमां का उर्स-ए-पाक अकीदत के साथ मनाया जाएगा।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap